नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब हमें पूरी उम्मीद है की आप सब अच्छे ही होंगे आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Google Question Hub टूल का उपयोग कैसे करे इसको लॉग इन कैसे करे और साथ ही इसके अन्दर इस टूल में जितने भी मेनू है उन सब के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे ये टूल का उपयोग करना बाड़ा ही आसान है बहुत ही सरल तरीको में आप इस टूल की सभी फीचर के बारे में सिख सकते है गूगल का ये टूल काफी ही सराहनीय है हम सभी नए या पुराने ब्लॉगर के लिए खास तौर पे ये टूल नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही काम का है इससे उन्हें टॉपिक सोचने की जरुरत ही नहीं है तो आएय अब हम ये जान लेते है की कैसे इस टूल को उपयोग में लाना है ...
Question Hub में अपना अकाउंट से लॉग इन कैसे करे
⇰ Question Hub में अपना अकाउंट को लॉग इन करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में questionhub.google.com टाइप करना है और उसपे क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा उसमे आपको सबसे निचे एक लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है जैसा की मैंने ऊपर आपको स्क्रीन शोर्ट में दिखाया है अब आपके अकाउंट पर एक्सेस मिल गया होगा तब वह खुल जाएगा आपका Question Hub का अकाउंट अगर आपके अकाउंट पर एक्सेस नहीं मिला होगा तब आपके सामने एक मेसेज दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा Sorry This Account Is Not Whitelist इसका मतलब ये है की आपके अकाउंट पर अभी एक्सेस नहीं मिला है आपका ब्लॉग पर हिंदी पोस्ट नहीं होगा तब आपको अप्रोवल नहीं मिलेगा ये सिर्फ हिंदी ब्लॉग के लिए है अगर आपका ब्लॉग हिंदी ही है और आपमें भी यही मेसेज शो कर रहा है तो आपको थोड़े दिन इंतजार करना होगा क्युकी Question Hub टीम आपके ब्लॉग को पूरी तरह से चेक करेगी और उसके बाद आपको अप्रोवल दे देगी इसमें कुछ समय लग सकता है........
Question Hub टूल का उपयोग कैसे करे
⇰ आप जैसे ही Question Hub टूल में लॉग इन होंगे तब आपके सामने कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा इसमें सबसे पहले आपको इसमें क्वेश्चन को ऐड करना होगा आप एक बार में इसमें अभी 100 क्वेश्चन को ऐड कर सकते है फिर जब आप इन 100 सवालो का जवाब लिंक से दे उसके बाद फिर आप 100 सवाल ऐड कर सकते है तो अब इस टूल के अन्दर जितने भी मेनू है उन सब के बारे में हम जान लेते है ..
- Add Question : इस आप्शन पर आप क्लिक कर के आप कैटेगिरी से क्वेश्चन को ऐड कर सकते है.
- Questions : इस मेनू में आप जितना क्वेश्चन को ऐड किये होंगे वो सब दिखाई देगा.
- Starred : इसमें आप अपने पसंदीदा सवाल को स्टार लगा कर सेव कर सकते है.
- History : इस मेनू में आपके द्वारा रिजेक्ट किये गए सभी सवाल दिखाई देगा और आपने हाल में जितने सवाल का जवाब दिए होंगे हो दिखाई द्देगा.
- Answer : ये आप्शन से पूछे गए क्वेश्चन को सुलझा सकते है ये आप्शन आप क्वेश्चन मेनू से जब कोई सवाल को ओपन करेंगे उस वक़्त आपको उस सवाल के आगे एक मार्क करने का बॉक्स दिखाई देगा आप जब उस सवाल को मार्क करेंगे तब दिखाई देगा इसमें आप Answer पर क्लिक कर के आप उस सवाल का सही जवाब अपने ब्लॉग पे लिख कर उस पोस्ट को पब्लिश कर के उस पोस्ट का लिंक को लेकर Answer आप्शन से देकर सबमिट कर सकते है.
- Reject : इस मेनू से क्वेश्चन में में अगर कोई भी ऐसे सवाल जिसको आप ऐड कर लिए है लेकिन उसका जवाब आपको नहीं पाता तो आप उसे इस आप्शन से रिजेक्ट कर सकते है ये आप्शन आप क्वेश्चन मेनू से जब कोई सवाल को ओपन करेंगे उस वक़्त आपको उस सवाल के आगे एक मार्क करने का बॉक्स दिखाई देगा आप जब उस सवाल को मार्क करेंगे तब दिखाई देगा.
- Trending Topics : आप जब Add Question मेनू पर क्लिक करते हो तब आपके सामने सभी केटेगरी दिखाई देती है अब आप उसमे से कोई भी एक केटेगरी का चुनाव कर के उसे खोलते हो तब उसमे सबसे ऊपर एक Trending Topic का का मेनू दिखाई देती है जिसमे अभी सबसे ज्यादा पूछे गए सभी टॉप क्वेश्चन दिखाई देती है आप इसमें अगर पोस्ट लिखोगे तो गूगल में जल्द ही रैंक होगी.
- Search Bar : ये मेनू आपको क्वेश्चन हब के सबसे ऊपर ही दिखाई देती है जिसमे आप अपने अनुसार कोई भी केटेगरी का सवाल को डायरेक्ट लिख कर उससे सम्बंधित सवाल को ढूंढ सकते हो
Question Hub मेनू में अभी यही 8 आप्शन लाया गया है जिसका आप उपयोग कर सकते है और इसी की मदद से आप क्वेश्चन हब टूल का पूरा लाभ ले सकते है इससे आपका बहुत ही फायदा भी मिलेगा
Final Word : ये टूल सभी ब्लॉगर के लिए बहुत ही फायदे की है आप लोग अगर ब्लॉगर हो तो इस टूल का उपयोग एक बार जरुर करे आपको इससे लाभ जरुर मिलेगा इस टूल का जितना भी जरुरी बाते है वो सब मैंने आप लोगो के साथ शेयर किया अगर फिर भी कोई परेशानी हो तो कृपया हमें कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताये आशा करते है आपको हमारा ये पोस्ट जरुर पसंद आया होगा अगर पसंद आये तो कृपया अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरुर शेयर करे.....
@धन्यवाद
@धन्यवाद
2 Comments
Mujhe blogging m internet h or is question hub me mere di ka beta bhi gya tha kiran sahu
ReplyDeleteokk good
Delete