नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी हमें पूरी उम्मीद है की आप सब अच्छे ही होंगे आज की इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन किसी भी टेक्स्ट या पेज को Php स्क्रिप्ट में कैसे बदलते है उसी के बारे में जानकारी देंगे साथ ही आपको कुछ पोपुलर वेबसाइट का नाम भी बताएँगे जाहा से आप घर बैठे अच्छे खासे वेबसाइट Desiginer बन सकते है बिलकुल फ्री में आप वेबसाइट बनाना सिख सकते है अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप कंप्यूटर से आप सिख सकते है बिलकुल आसानी से इसमें आपको कोई भी पैसा चार्ज नहीं लिया जाता है बस कुछ ही दिनों में आप एक अच्छे वेबसाइट Devloper बन सकते है तो आएय हम लोग सिख लेते है आज की इस पोस्ट से Php की नार्मल स्क्रिप्ट को खुद से बनाना.......
नार्मल टेक्स्ट या किसी पेज को Php स्क्रिप्ट में कैसे बदले
Step - 1.
⇰ आज हम लोग ऑनलाइन किसी भी टेक्स्ट या पेज को Php स्क्रिप्ट में बनाना सीखेंगे उसके लिए आपको सबसे पहले www.w3schools.com इस वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आपको जो भी सीखना है उस का आप्शन पर क्लिक कर के उसे ओपन करना है मान लिजिय हमें Html सीखनी है तो आप जैसे ही इस वेबसाइट पर जाएँगे तो वाहा पर होम में सबसे पहली Html का ही आप्शन दिखाई देगा उसमे Learn Html पर क्लिक करना है तो आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा जिसमे आपको कुछ कोड और टेक्स्ट दिखाई देगा अब आपको सबसे पहले जिस टाइप का स्क्रिप्ट तयार करना है उस विषय में कुछ टाइटल लिखे जिससे आपकी साईट गूगल में रैंक कर्रे टाइटल लिखने के बाद H1 में जो टेक्स्ट का हैडिंग देना है वो लिखे उसके बाद पेज में जितना ही आपका टेक्स्ट हो वो सब लिखे जैसा की मैंने ऊपर आपको स्क्रीन शोर्ट में दिखाया है उसके बाद आप Run आप्शन पर क्लिक करे अब आपका Html स्क्रिप्ट बन के तयार हो गया है अब आप इस स्क्रिप्ट को जाहा लगाना चाहते है वाहा लाका कर उसे उपयोग कर सकते है अगर आप चाहे तो इसे Save वाले मेनू पर क्लिक कर के उस फाइल को सेव भी कर सकते है....
एक अच्छे वेब Devloper बनने के लिए क्या क्या होना जरुरी है
⇰ पहले के समय में अगर वेबसाइट बनाना सीखना चाहते थे तो उसके लिए बहुत दूर दूर तक जाना होता था और वाहा पे बहुत सारे पैसे और समय भी लगते थे लेकिन आज के समय में आप घर बैठे ही ये सब सिख सकते है आज समय इतना डिजिटल हो गया है की हर कोई चाहता है की घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से सभी जानकारी सिख ले इसके लिए अपनी फ़ोन का ही उपयोग करना सही समझते है आज के इस समय में वो सभी सेवाए उपलब्ध हो गया है फ़ोन से सिखने के लिए ज्यादातर एंड्राइड एप्प ही बनाये गए है जिनकी मदद से कोई भी आदमी बड़े ही आसानी से सिख सकता है इसमें आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश की जानकारी भी होना चाहिए तभी एप्प सिख सकते हो अगर इंग्लिश बिलकुल भी नहीं आती तो आपको इंग्लिश की जानकारी लेना बहुत ही जरुरी है नहीं तो आप वेबसाइट बनाना नहीं सिख सकते मोबाइल के साथ साथ अगर लैपटॉप कंप्यूटर भी हो तो उससे भी आपकी काफी हेल्प मिलेगी और इसके साथ ही इन्टरनेट की अच्छी खासी कनेक्शन भी होना जरुरी है ...........
Final Word : फ्री वेबसाइट Designer बनाना और सीखना चाहते है तो एक बार आपको इस साईट की मदद जरुर लेना चाहिए इससे आपको बहुत ही लाभ मिलेगा . उम्मीद है की आपकी आज की इस पोस्ट से वेबसाइट Devloper से सम्बंधित जो भी जानकरी थी वो मिल गई है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो कृप्या अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरुर शेयर करे....
@धन्यवाद
0 Comments